मेरा जन्म ११ जनवरी १९६६ को कानपुर शहर के आजाद नगर में हुआ था .उसी दिन भारत के प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री का तास्कंद में निधन हो गया था . तीन साल की उम्र में मेरा मुंडन विन्ध्याचल में हुआ था .मेरे पिताजी श्री बंश बहादुर सिंह जी कृषि विभाग में लेखाधिकारी और ज्योतिषविद हैं . मेरे पिताजी और भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी के हाई स्कूल तक सहपाठी रहे थे .मेरा गाँव कानपुर के लारपुर झींझक के पास है .मेरी प्राथमिक शिक्षा कानपूर के सरस्वती ज्ञान मंदिर में हुए थी. प्राथमिक तक क्लास टापर रहा.
No comments:
Post a Comment