झाँसी के पहले दस साल
सकरार जी .आई . सी में ०१ जुलाई १९९९ को ज्वाइन किया . मो .
इब्राहीम प्रधानाचार्य थे .पहले गुप्ता के मकान में रहे .फिर मुन्ना ठाकुर के यहाँ रहे .यह मकान
अभिसप्त था .आयुष भूत भूत कह कर डर गया था. उसे सुधा नर्सिंग होम में एडमिट करना
पड़ा था. मैं भी एक पैर में फोड़े के कारण बहुत दिन तक परेशान रहा . अक्टूबर में भाई
साहब के साथ ओरछा , पीताम्बर पीठ दर्शन करने गए थे .आयुष का प्रवेश ज्ञान स्थली
में करवाया था . आशी की पहली साल गिरह शिवाजी नगर में हुई थी . इस साल ऍम .पी . के
इलेक्शन में ड्यूटी सदर में लगी थी .
२००० में ऍम . ए . इंग्लिश (प्राइवेट)
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से प्रथम वर्ष पास किया . कॉलेज में क्रिकेट की ट्रेनिंग
दी . माताटीला पिकनिक गए . फ़रवरी में एस . पी .सिंह के साथ दतिया , सोनागिरी ,गढ़मऊ , ओरछा , पारीक्षा , बालाजी सूर्य मंदिर , जामुनी नदी , गए . अक्टूबर
२००० में डी – 20 रायगंज कॉलोनी , सीपरी बाज़ार में सरकारी मकान ऍलाट हो गया था
. इस ऍलाटमेंट में राकेश पाल , जिला पंचायत अध्यक्ष , झाँसी , बादशाह सिंह ,
विधायक , अमर जीत सिंह , विधायक और राजेंद्र अग्निहोत्री सांसद झाँसी ने अपना पूरा
सहयोग दिया था . इस समय डी . एम . रजनीश दुबे जी थे .इसी साल आयुष का एडमिशन सी .
के .सी. में हो गया था. इस साल डायमंड सीमेंट के मंदिर भी गए थे .
२००१ – इस साल डी . आई . ओ .एस .
अनिल मिश्र जी ने नाइन्थ बोर्ड एग्जाम का प्रभारी बनाकर डी. आई .ओ .एस . ऑफिस में
अटैच कर लिया था .२२.५.०१ को संजय की शादी में मिर्ज़ापुर गए थे . विन्ध्याचल के
दर्शन किये .इस साल ऍम . ए .इंगलिश पास हुए . बी. के . डी . सेण्टर पड़ा था. इस साल
भाई साहब के साथ केला देवी जाकर आयुष का कर्णछेदन और आशी का मुंडन करवाया . इसी
साल ०१ सितम्बर २००१ को जी . आई. सी . झाँसी ट्रान्सफर हो गया था .इसमें डी . एम .
रजनीश दुबे , सांसद राजेंद्र अग्निहोत्री ने मदद की थी .इसमें पी .के .झा और लव
सिन्हा आई .ए .एस . ने भी हेल्प की .दिसम्बर के लास्ट में ओशो का ध्यान शिविर पहली
बार किया . इस साल वाशिंग मशीन ,दीवान ,
टेलीफोन , भारत गैस , मोटर ,लैंप , सिंटेक्स , लैंप , इमरजेंसी , बखारी खरीदी थी .
२००२ – इस साल नाइन्थ बोर्ड के
मंडलीय प्रभारी रहे .जे .डी. के साथ चित्रकूट गए . कामतानाथ के दर्शन किये
.ललितपुर भी जे . डी .के साथ गए . गवर्मेंट म्यूजियम और नेहरु पार्क के कवि
सम्मलेन को अटेंड किया . लोग प्रभावित हुए . नीति शात्री के यहाँ भी कवि सम्मलेन
में जाते रहे .एस .आई .सी में पहली बार बोर्ड की कॉपी चेक की .जून में
छोटी झाँसी आई .उसके साथ शिवपुरी , दतिया और ओरछा घूमने गए .कैमरा और प्रेस लिया
.०२.१०.२००२ को भोपाल जिज्जी के घर गए ..साँची स्तूप , भीम बैठका , बिरला मंदिर
,साइंस म्यूजियम , भोपाल का ताल और एक्वेरियम
देखा . पारस सिटी में फ्लैट्स था . भेल भी गए वहाँ पर दीदी डॉ .हैं
.२६.९.०२-२८.९.०२ तक टीचिंग एड् वर्कशॉप की . फिर ०२.१२.०२ -११.१२.०२ तक डाइट बरुआ
सागर में विशेष अनुस्थापन प्रशिक्षण में रहे . बरुआ सागर किला देखा .इसी साल
दिसम्बर में डाटा सॉफ्ट से कंप्यूटर में डिप्लोमा किया .झाँसी महोत्सव के क्विज
कांटेस्ट में सेकंड राउंड विनर रहे .
२००३ –इस साल एस . बी .आई ओ ए .
से ईंग्लिश स्पीकिंग कोर्स किया . १२.१०.२००३ को बबीना साइंस मेला , सुकुंवा –ढ़ुक्वा
बांध और भेल घूमने गए . 20 .०३. ०३ से २८.०४.०३ तक फ्लाइंग स्क्वाड में रहे .वाटर
पार्क ,ओरछा और तरंग ज्योति प्रोग्राम डी आर .एम .ऑफिस में देखा . झाँसी महोत्सव
में डी. एम . ने गोल्डन टेम्पल फोटोग्राफ पर सर्टिफिकेट दिया . राजू की शादी में
रायबरेली गए .ग्वालियर किला , सन टेम्पल ., सास बहु का मंदिर , फूल बाघ व् जू गए
.इस साल डाइनिंग टेबल , स्टेबलाइजर , सूटकेस पेंटिंग ली.
२००४
इस साल सेंट मेरी सीपरी
में बोर्ड परीक्षा में सः केंद्र व्यवस्थापक रहे. यही पर भानु जी भी ड्यूटी में थे
एक दिन उन्होंने अपना हाथ दिखाया .मैंने
उनकी पाम रीडिंग कर जो भी बताया वो शत प्रतिशत सत्य थी . फिर यहाँ पर कई लोगो के
हाथ देखे उनको जो भी बताया सही निकला . भानु जी ज्योतिष के जानकार थे .उन्होंने
प्रेरणा दी की इस फील्ड में काम करो .मेरी
पत्नी भी पाम रीडर है . अतः उसदिन से ज्योतिष की बुक्स पढ़नी शुरु की .इस जून में
डॉली की शादी सिटी क्लब से हुई .होली पर रोली झाँसी आयी थी .इस साल छोटी का झाँसी में बी. टेक . में
एडमिशन हो गया था . ०१ अक्टूबर को आगरा घूमने गए .२६ सितम्बर को राजकीय संग्रहालय
में कला अभिरूचि कार्यकरम में भाग लिया. ०३.११.०४ को गुलाम अली नाईट और ०५.११.०४
को उदित नारायण नाईट को देखा .०१.१२.२००४ को सैफई में टीचर अधिवेशन में गए .इस साल
अमर महल होटल में शादी अटेंड की .२६.१२.२००४ को भोपाल से जिज्जी आई .उनके साथ ओरछा
, दतिया , माताटीला घूमने गए .इस साल साइकिल , इन्वर्टर ,विडियो गेम्स लिया .इस
साल डी. एम . सुन्दरम ने अपनी बुक्स – इंटरव्यू भेंट की .
२००५
इस साल १६ फ़रवरी को इटावा गए .०६.०३.०५ से
०८.०३.०५ तक ओशो मैडिटेशन कैंप में भाग लिया .०५.०२.०५ को वास्तु के पंचतत्व सेमिनार में भाग लिया . २८ फ़रवरी को डी. एम .
ने विज्ञानं शिक्षक का सम्मान दिया . २५.११.०५ को नितिन मुकेश नाइट देखी . २८
नवम्बर को रोली की सगाई में होटल ब्लिस कानपुर गए .१७.११.०५ से २२.११.०५ तक एल
.व़ी . एम . में स्टेट स्पोर्ट्स में रहे .११ जून को डेल्ही गए . मेट्रो ट्रेन का
पहला सफ़र किया . हुमांयू का मकबरा , लोटस टेम्पल और पारस में परिणीता मूवी देखी
.इस साल रेव -३ में बनटी बबली मूवी देखी
.०६.५.०५ को नोकिया ११०० सोमदत प्लाजा से लिया ..२९ दिसम्बर को जय विलास
पैलेस ग्वालियर देखा .सन सिटी गए
२००६ –
इस
साल डी. आई. ओ. एस . की फ्लाइंग में रहे .इस साल अप्रैल में रोली की शादी में आंधी
–तूफ़ान आया. इसकी भविष्यवाणी पहले ही कर
दी थी .इस साल जनुअरी में गुडिया के साथ देवगढ (ललितपुर) घूमने गए .इस साल
ग्वालियर मेले से माइक्रोवेव ओवन लिया .मई में बाबू जी का ओपरेशन हुआ . इसके बाद
बाबू जी ने अपने ज्योतिष के सारे नोट्स देकर काम शुरु करने के लिए आशीर्वाद दिया .
कानपुर से लौटने के बाद मिनकी कोहली घर आये .इनका बैंक में एक करोंड़ का मामला फसा
था.जो मेरे भविष्यवाणी द्वारा हल हो गया था. इन्होने अपने बंगले में मेरा ज्योतिष
का ऑफिस खुलवा दिया था. ०८ जुलाई को पेपर में विज्ञापन आ जाने के कारण शाम को
शांति के साथ ऑफिस गए . सांसद राजेंद्र अग्निहोत्री की धर्मपत्नी सरोज अग्नोहोत्री
ने ओपनिंग की . दैनिक भास्कर के मालिक अगरवाल जी भी आये थे .पहले दिन से ही अपार
जनसमूह आया था. पैसों का अम्बार लग गया था. इसी दिन माताजी का विधायक का टिकट की
भविष्यवाणी की जो आगे जाकर सही शाबित हुए .
०६
नवम्बर को मुखमंत्री का कन्या राहत कार्यकम हुआ . २३ नवम्बर को राजू श्रीवास्तव
नाईट देखी .अगस्त में एसर का लैपटॉप लिया .१७ दिसम्बर को लाइट & साउंड शो सप्तरूपा
देखा .इस साल सभी पेपर्स में ज्योतिष के अनगिनत आर्टिकल पब्लिश हुए .
२००७
इस
साल जून में कानपुर में पद्मेश जी के यहाँ तीन दिन का ज्योतिष की ट्रेनिंग ली. जून
में ही देव अन्तर्राष्ट्रीय योग केंद्र से चुम्बक चिकित्सा और एकयुप्रेशर पर
ट्रेनिंग ली . इस साल जुलाई में जीवाजी यूनिवर्सिटी में एम .ए . ज्योतिर्विज्ञान (
एस्ट्रोलॉजी ) में प्रवेश लिया . नवम्बर में रेल प्रदर्शनी देखी .सितम्बर में मोनू
व् रोली के साथ दतिया और ओरछा गए . इस साल इंडिया ने टी – 20 सीरीज जीती.
२००८
इस
साल प्रथम सेमेस्टर में ७२.६% अंक प्राप्त किये . ०३ .०३.०८ को चेतन की शादी में
टीकमगढ़ गए ;जून में साईं दरबार कानपुर गए . इस साल छोटी का बी. टेक पूरा हुआ .जून
में प्लाट एलाट हुआ . ए – २/५१ बेतवा
विहार ,झाँसी .
जुलाई
में जयपुर घूमने गए .केला देवी ,बालाजी ,जयपुर का बिरला मंदिर ,कनक वृन्दावन ,हवा
महल , जयगढ़ किला ,गोवर्धन , मथुरा , कृष्णा जनम भूमि , इस्काँन मंदिर , बाँके
बिहारी .रोटी वाला मंदिर , रामबाबू के पराठे , फिर फतेहपुर सिकरी में बुलंद दरवाज़ा
और सलीम चिस्ती की दरगाह का अवलोकन किया. इस साल सेकंड सेमेस्टर में ७८% मार्कस आये
. १२ अक्टूबर को दीनदयाल सभागार में क्षत्रिय रत्न उपाधि से सम्मानित किया गया .
२१ नवम्बर को ग्वालियर सर्किट हाउस में डॉ . विजय सोनकर शात्री ,प्रवक्ता , भारतीय
जनता पार्टी का हाथ और कुंडली देखी .३० नवम्बर को रमेश शर्मा , मंत्री ने पाम
रीडिंग करवाई . ०६ दिसम्बर को बबीना कैंट गए . कैप्टेन मनीष की कुंडली देखी .
No comments:
Post a Comment