Wednesday, 3 April 2013

my 2009


My 2009
जनवरी – दिनेश भाई साहब झाँसी आये . ओरछा और दतिया  गए .न्यू पे स्केल  लगा . मकर संक्रांति में सिद्धेशवर मंदिर गए . यादव ट्रैक्टर्स ने भोज दिया था .२५ जन . को लाल जी झाँसी आये . उनके साथ सोनागिरी , दतिया ,ओरछा और ग्वालियर गए .२९ जन .को जीवाजी में मेरा प्रैक्टिकल हुआ .बी. एच .यु  .के हेड पांडे जी आये थे .
फ़रवरी – ०७ फ़र . को चचेरे भाई अशोक की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गयी थी .१३ .०२.०९ को आशी के स्कूल शीर् वुड में एनुअल प्रोग्राम  में आशी ने  मेसेज पर डांस किया .20.२.२००९ को कानपूर अशोक की त्रियोदशी में गएँ .
मार्च – पहली तारीख को बोर्ड ड्यूटी के लिए सन्नी कान्वेंट गए .४ मार्च को ग्वालियर के बिग बाज़ार से सामान लाये . मैकडोनाल्ड  के बर्गर भी लाये .
अप्रैल -०६ को इलेक्शन में पीठासीन अधिकारी की ड्यूटी लगी ..०९ को सन्नी कान्वेंट से रिलीव् हुए . ११ को अंशु झाँसी आया . १३ को एम . ए . एस्ट्रोलॉजी  के थर्ड सेमेस्टर की मार्कशीट ७६ % की आई . १६ से एस पी. आई में बोर्ड की कॉपी चेक की . २९ अप्रैल को लोक सभा चुनाव हेतु प्र. वि . जरबो , बबीना गए .३० को शांतिपूर्वक चुनाव करवाया.
मई – ०७ मई को  पिंकी की शादी  के लिए कानपुर गए .०९ मई को नोकिया ५१३० सोंमदत्त प्लाजा लेने गए . १२ मई को आयुष के हाथ में कानपुर में फ्रैक्चर हो गया था .जिसे प्रदीप त्रिपाठी ने ओपरेट किया .३१ मई को कानपुर वाटर पार्क , सुधांशु महाराज आश्रम , बिठूर , साईं बाबा , गंगा बैराज बबलू के साथ गए .
जून  -१३ को गुड्डू की सगाई में ग्वालियर होटल लैंडमार्क गए . यहाँ पर शांति का गोल्डन झाला चोरी हो गया था .१६ जून को किले में लाइट और  साउनड़ शो देखा . अंकुर आया था .
जुलाई -०६ को आशी व् अंकित के साथ किला व् सदर पार्क गए .०९ को हस्त सामुद्रिक का ग्वालियर में पेपर हुआ .२४ को दतिया राजेंद्र भारती , पूर्व विधायक  से मिलने गए .३१ को ग्वालियर में राजाराम सांसद बी .एस पी . से मुलाकात हुई.
अगस्त -३ को रत्न विज्ञान का पेपर हुआ . ०६ को लखनऊ गए . विधान सभा में शिक्षा मंत्री रंगनाथ मिश्र से मुलाकात हुए . मुखयमंत्री मायावती  के चैम्बर से जे . डी. को फ़ोन करवाया.
२१ को एस्ट्रोलॉजी का प्रैक्टिकल हुआ .
सितम्बर -०९ को साइंस कांग्रेस की मीटिंग में एस . पी. आई गए .१६ को गवर्मेंट म्यूजियम ओजोन लेयर की डिबेट में गए .२७ को कानपूर दीन दयाल विद्यालय के सिल्वर जुबली प्रोग्राम में गए .शाम को गंजेस क्लब में पार्टी हुए .३० को रानी लक्ष्मीबाई पार्क , वृन्दावन पार्क और झरना गेट गए .
अक्टूबर –  इस माह हिंदी टाइपिंग सीखी . फॅमिली प्लानिंग का इन्क्रीमेंट लगा . ०९ को ग्वालियर म्यूजिक यूनिवर्सिटी गए . १० को दतिया बबुआ के साथ नगरिया से मिलने गए .२४ को होटल सेलिब्रेशन गुड्डू के तिलक में कानपुर गए .२५ को इलाहाबाद कार  से गए . गुड्डू वकील के यहाँ कार्यक्रम में . संगम गए .बुंदेलखंड ए सी . से वापसी हुई. २७ को सूर्य योग किया .२९ अक्टूबर को ग्वालियर के होटल शेल्टर में गुड्डू की शादी में गए .
नवम्बर – १  को होटल सेलिब्रेशन में  में गुड्डू का  एट होम सेलिब्रेशन प्रोग्राम हुआ. ०४ को ग्वालियर मार्कशीट लेने गए .७६.३% मार्क्स आये .०९ को साइंस कांग्रेस में प्रोजेक्ट जमा करवाया . सर्टिफिकेट और मोमेंटो मिला .ग्वालियर २४ को गए पी. जी. डी .योग की भोज यूनिवर्सिटी की फीस जमा की.आयुष व् आशी का प्रवेश ग्वालियर के संगीत विश्व विद्यालय में करवाया.२७ को आयुष के स्कूल में कल्चर प्रोग्राम में गए .
दिसम्बर- १२ को परमानन्द के योग शिविर में गए .२९ को लखनऊ सौर्य के बर्थडे में गए . आयुष को इमामबाडा भी दिखाया. ३१ को डी. व़ी. डी. ख़रीदा .

















No comments:

Post a Comment