Thursday, 4 April 2013

my 2010


मेरा २०१० का साल
जनवरी – ०५ को जी. आई .सी . सभागार में कत्थक डांस का कार्यक्रम पदम्श्री  शोभना नारायण ने परफॉर्म किया . ११ जन को संपूर्णानंद वाद विवाद डिबेट में स्टेशन ड्यूटी लगी . १२ को प्रतियोगिता में अनुशासन समिति के सदस्य रहे .१४ को मकर संकांति में अयप्पा मंदिर गए  ध्यानचंद की मूर्ति में गए .२५ जन को आशी ने पर्यावरण भाषण  प्रतियोगिता में तीसरा स्थान पाया .३० जन . को आशी के स्कूल फेट में गए .आयुष ने लायंस क्लब के डिबेट में सांत्वना पुरस्कार पाया .आशी और आयुष ने कत्थक व् वायलिन में प्रवेश लिया .
फ़रवरी – २ को जे . डी . के यहाँ से परिवार इन्क्रीमेंट का आदेश प्राप्त हुआ .०४ को झाँसी महोत्सव में फोटो प्रतियोगिता में शामिल हुए . ६ को मुक्ताकाशी मंच में स्केट डांस देखा . ०९ को बीना सिंह का डांस मुक्ताकाशी में देखा .१४ को आयुष की साइकिल चोरी हो गयी थी .२१ को नासी , इलाहाबाद  में साइंस सेमिनाँर में गए . २३ को संगम गए .बोट क्लब में अभिजीत नाईट देखी  .बिग बाज़ार  और अल्फ्रेड पार्क भी गए .शाम को नासी में ग़ज़ल का प्रोग्राम हुआ .२४ को आनंद भवन और प्लानाटोरियम भी घुमा . २५ को वापिस झाँसी आये . २६ को आयुष को लेकर ग्वालियर प्रैक्टिकल दिलाने ले गए .
मार्च – ३ को अम्बेडकर , नगरा  में बोर्ड एग्जाम में अवार्ड ब्लेंक प्रभारी के रूप में काम शुरू किया .०६ को झाँसी के नए माल विशाल मेगा मॉल गए .०७ को हनी के साथ ओरछा गए . रामायण संग्रहालय –साकेत देखा .१६ को येशुधाम , प्रेम नगर देखा .२३ को अशोक बाजपाई के साथ दतिया गए .३१ को आयुष व् आशी के साथ गिढ़या बाँध  गए .
अप्रैल – ०६ को बोर्ड पेपर ख़तम हुए .१४ को साइंस एक्सप्रेस देखने गए .१५ को सेन्सस हेतु मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग जी. आई . सी में हुई .१८ को मूल्याङ्कन के लिए एस . पी . आई गए .
मई – ०४ को जनगणना की सुपर वाइजर की ड्यूटी आई .०६ को एस. पी .आई . में मास्टर ट्रेनर बनकर ट्रेनिंग दी  .११ से सुपरवाइजर की ड्यूटी की .१५ को गवर्मेंट म्यूजियम में पत्रकारिता  का प्रशिक्षण प्राप्त किया .१६ को बाजपाई के साथ ओरछा गए . लौट कर श्रीनाथ होटल में लंच किया .शाम को परिहार की शादी में गए . १९ को अपनी पत्रिका करियर एस्ट्रो लोजी  राज प्रेस में प्रिंट होने को डाली . 20 को नगर निगम में mobile गिर गया .२३ को लहर देवी में पत्रिका का अर्पण किया .३० को एम्प्लॉयमेंट ऑफिस में कंप्यूटर ट्रेनिंग में प्रवेश लिया .
जून – ०२ को कंप्यूटर की ट्रेनिंग क्लास अटेंड की .०५ को नगर निगम में मीटिंग में गए . वहाँ से स्टार फोर्ट झाँसी गए . क्रांति की शुरुआत  यही से हुई  थी .
जुलाई – ०१ को नगर निगम में जनगणना का सामान  जमा करवाया . ०४ को ओरछा मंदिर में भोग लगाया व् पत्रिका भेंट की . ११ को कमपयुटर  ख़रीदा .
अगस्त – १३ को आशाराम बापू आश्रम गए . २२ को फोर्ट व्यू होटल में मंत्री जी के पी .ए . रजनीश श्रीवास्तव ने अपनी कुंडली दिखाई .
सितम्बर – १२ को भाजपा सांसद विजय सोनकर झाँसी सर्किट हॉउस कुंडली दिखने आये . १९ को कॉमनवेल्थ बैटन रैली में प्रभारी की ड्यूटी की . शाम को कॉमनवेल्थ एक्सप्रेस देखने गए . २१ को विस्वेशवरी देवी को पत्रिका भेंट की . शाम को ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के प्रोग्राम में गए .२२ को विधायक कैलाश साहू को पत्रिका भेंट की . २३ को बी .आई. आई. टी . हनी के साथ गए .२७  को इलेक्शन ट्रेनिंग के लिए दींनदयाल सभागार गए .
अक्टूबर – ११ को इलेक्शन ट्रेनिंग में गए . १३ को चिरगांव में कुकरगाँव में इलेक्शन करवाने गए .१४ को शांति से इलेक्शन करवाया .१९ को एरो शो देखा. २२ को मतगणना की ट्रेनिंग के लिए गए .२४ को बुंदेलखंड क्षत्रिय कल्याण समिति ने सम्मानित किया . २७ को कानपूर आई.आई. टी . के सैक हाल में seminar – Human value and professional ethics  में भाग लेने गए ..२८ को काउंटिंग ड्यूटी की .३१ को आई. आई. टी . में जीवन विद्या कार्यकर्म  में भाग लेने गए .
नवम्बर – २ को बागडिया जी के मानव शिक्षण संसथान , मंधना गए . नाशता  आई.आई. टी . में किया . फिर आई. आई. टी की बस से मंधना गए थे .०६ को केंद्रीय मंत्री के साथ पीताम्बर पीठ और धूमावती के दर्शन हेतु दतिया गए . लौटकर चरुला के शंकर मंदिर भी गए थे .१० को शिक्षक विधायक के चुनाव में वोट डाला .१५ को खो खो प्रतियोगिता में ड्यूटी लगी .२३ को बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर लिटरेसी में प्रवेश लिया .३० को मौरानीपुर में काउंटिंग ड्यूटी में गए .
दिसम्बर – ०३ को आशी का एयर डांस देखने शीर वुड गए. ०६ को सैमसंग कैमरा आया .१३ को बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में इंस्पिायर  प्रोग्राम में गए .१६ को माताटीला पिकनिक गए .१८ को कुलपति ने सम्मानित किया .20 को मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग हेतु विकास भवन गए .२३ को ओशो ध्यान शिविर में गए .२५ को ओशो ध्यान शिविर में क्रिसमस डे का डांस हुआ .






ASTROLGER AMRENDRA GAUR (APS GAUR)
 

No comments:

Post a Comment